कोटा में अमृत नगर मस्जिद सदर चुनाव में सुझाव देने पर एक रिटायर्ड एसआई को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा गया। आरोप है कि रिटायर्ड एसआई मुन्ना अली जब नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले तो मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पूर्व पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। 24 अप्रैल को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। पीड़ित रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर चुनाव विवाद में रिटायर्ड एसआई पर हमला
मंडीपाड़ा शमशान रोड बोरखेड़ा निवासी रिटायर्ड एसआई मुन्ना अली ने बताया कि 20 अप्रैल को बोरखेड़ा स्थित अमृत नगर मस्जिद में सदर चुनाव को लेकर कमेटी की बैठक हुई थी। कमेटी के सदस्यों ने पूछा कि कौन प्रधान बनना चाहता है तो अखलाक खड़ा हो गया। मुन्ना अली ने सुझाव दिया कि किसी ईमानदार व्यक्ति को चुना जाए जो साहूकार, रिश्वतखोर या जुआरी न हो, अन्यथा मस्जिद के पैसे का दुरुपयोग होगा। इस पर अखलाक भड़क गया।
उसे जमीन पर पटककर पीटा
मुन्ना अली ने बताया- 24 अप्रैल को शाम 5:45 बजे जब मुन्ना अली नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकला तो अखलाक, उसकी पत्नी और बेटा वहां खड़े थे। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और मुन्ना अली को जमीन पर पटककर पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
शिकायत पर एफआईआर दर्ज
पीड़ित ने घटना की शिकायत बोरखेड़ा थाने और सिटी एसपी से की है। बोरखेड़ा थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
You may also like
डोसा खाने पहुंची महिला को चिपके मिले 8 कॉकरोच, मुंह में डालते ही…, ⤙
RR vs GT: गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन ठोक वैभव सूर्यवंशी बने 'Player of the Day'
आईपीएल 2025 : वैभव सूर्यवंशी बने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर
संविधान बचाओ का नाटक करने वालों ने ही संविधान का गला घोंटा : सीपी जोशी
विपक्ष का षड्यंत्र विफल करेंगे भाजपा कार्यकर्ता : धर्मपाल सिंह