झालावाड़ में पर्यटन विकास समिति ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन झालावाड़ सिटी के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से दिया गया। समिति ने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। वर्तमान में ट्रेन स्टेशन पर मात्र 2 मिनट ही रुकती है। इससे महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है।
समिति ने इसे बढ़ाकर 5 मिनट करने की मांग की है। साथ ही बंद पार्सल सेवा को भी पुनः शुरू करने की मांग की है। अकलेरा-कोटा ट्रेन (59837) का समय भी चिंता का विषय है। यह ट्रेन वर्तमान में सुबह 11:11 बजे चलती है। पहले यह सुबह 9:30 बजे चलती थी। समय में परिवर्तन के कारण मरीजों को कोटा जाने में परेशानी हो रही है। समिति ने इस ट्रेन का समय पुनः सुबह 9:30 बजे करने की मांग की है। एक अन्य मांग झालावाड़-गंगानगर ट्रेन से संबंधित है। यह ट्रेन झालावाड़ सिटी स्टेशन पर करीब 4 घंटे खड़ी रहती है।
समिति ने इसे अकलेरा तक बढ़ाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में समिति संयोजक ओम पाठक, भरत सिंह राठौड़, मंजीत सिंह कुशवाह, सालिगराम दांगी, नंद सिंह राठौड़, ललित कुमार, भगवती प्रकाश, सूरजकरण नागर और अशोक कुमार शामिल थे।
You may also like
भाजपा एमएलसी शशिल नमोशी ने पीएम मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक
आईपीएल 2025: आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया
सैफ अली खान का बयान, 'अरब के दर्शकों के साथ हमेशा से रहा खास रिश्ता'
इटावा : दिनदहाड़े छात्र अपहरण कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी