रेलवे द्वारा बीकानेर संभाग में यात्री सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं-
गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07717 काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को काचीगुडा से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07718 हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 11.15 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले गुरुवार को रात 10:00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक गुरूवार को हिसार से शाम 5:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04726 हडपसर-हिसार साप्ताहिक रेलसेवा प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
You may also like
Pakistan Ballistic Missile Test: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का उकसाने वाला कदम, 450 किलोमीटर तक मार करने वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
कौन हैं 23 साल की अवनीत कौर जिनकी फोटो किंग कोहली ने कर दी लाइक! शुभमन गिल और सिद्धार्थ संग भी डेटिंग की खबर
'संजोग' का शूट खत्म होते ही नेहा शर्मा ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल ,'आप किस टीम में हो?'
बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ मुकाबले के दौरान होता है सबसे रोमांचक माहौल : विराट कोहली
भारत ने पाकिस्तान से सभी आयात पर लगाया प्रतिबंध, मोदी सरकार की इस्लामाबाद के खिलाफ एक और स्ट्राइक