सीकर के खाटूश्याम जी में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जिसमें करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए उनके पास करीब 72 घंटे ही बचे हैं, क्योंकि मंदिर समिति ने इस संबंध में सूचना जारी की है। खगोलविदों के अनुसार, वर्ष 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगेगा। ग्रहण करीब 82 मिनट तक रहेगा।
चंद्रग्रहण पर खाटूश्यामजी का दरबार बंद रहेगा
श्री श्याम मंदिर समिति द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि मंदिर 2 दिन बंद रहेगा। सूचना में बताया गया है कि 7 सितंबर (रविवार) को चंद्रग्रहण है, जिसके बाद अगले दिन यानी 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा। जिसके चलते 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। जिसके बाद श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
8 तारीख को अमावस्या स्नान और विशेष पूजा के बाद होंगे दर्शन
इसके बाद, 8 सितंबर शाम 5 बजे से आम श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बताया जाता है कि खाटूश्यामजी मंदिर में अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और तिलक-श्रृंगार विधि-विधान से किया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है। श्री श्याम मंदिर समिति के अनुसार, विशेष पूजा के चलते ऐसी व्यवस्था महीने में एक बार की जाती है।
वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे
परिवर्तिनी एकादशी पर भारी भीड़ को देखते हुए, खाटूश्यामजी मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल सरकार द्वारा प्रोटोकॉल सूची में शामिल वास्तविक वीआईपी और वीवीआईपी को ही विशेष दर्शन की अनुमति होगी। आम श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन के लिए कतार में खड़ा होना होगा। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया है।
You may also like
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
(अपडेट) बिहार के नवादा में दो सगी बहन और मां-बेटी की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर