राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आंदोलन (RLP Protest) फिर से शुरू होने जा रहा है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है. आरएलपी सुप्रीमो ने लिखा, 'सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन 14 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे से जयपुर के शहीद स्मारक पर फिर से शुरू किया जाएगा. आरएलपी परिवार के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर राजस्थान के युवाओं के हक की आवाज उठाएं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हमेशा प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है.'
आंदोलन क्यों स्थगित किया गया?
आरएलपी ने यह आंदोलन 26 अप्रैल को शुरू किया था. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया था. इसे देखते हुए हनुमान बेनीवाल ने 8 मई को इस आंदोलन को 13 मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी. उस समय बेनीवाल ने कहा था, 'हमारे लिए देश सर्वोपरि है. मुझे उम्मीद है कि 1-2 दिन में हालात सुधर जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान भारतीय सेना के सामने टिक नहीं पाएगा। भारतीय सेना दुनिया की नंबर वन सेना है। दिल्ली सरकार ने सेना को पूरी छूट दे रखी है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दिखा दिया है कि आतंकियों को अंदर घुसकर मारा जाएगा। भारतीय सेना धन्यवाद की पात्र है।'
भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
हनुमान बेनीवाल कहते हैं, 'राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के दो सदस्य जेल में हैं और 'स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' लगातार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में शामिल फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर रहा है। इसके बावजूद सरकार सुन नहीं रही है। भर्ती घोटाले में मंत्रियों के नाम सामने आए हैं, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुई सभी भर्तियों में घोर अनियमितताएं की गई थीं। हम उन सभी की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।'
'सरकार अपने वादे भूल रही है'
आंदोलन के दौरान राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा था, 'भजनलाल सरकार इन्हीं मुद्दों पर बनी थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल से वह चुप है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आज के मंत्रियों ने कांग्रेस शासन के दौरान हुई भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने की कसम खाई थी। अब वे अपने वादे भूल रहे हैं। जब मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उन वादों की याद दिलाने की कोशिश की, तो सरकार के दबाव में पुलिस ने हमें रोक दिया। लेकिन मैं डरूंगा नहीं और आंदोलन जारी रखूंगा।'
You may also like
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने लौटाया, 20 दिन से थे बंदी
सूचना देने में लापरवाही बरतने पर अधिकारी पर लगाया जुर्माना
मध्य प्रदेश में आज भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी
Bank Declaration : केनरा बैंक और यूनियन बैंक की विशेष जमा योजनाएं लॉन्च, ग्राहकों को मिलेगा बेहतर मुनाफा
'ना डीजे बजाओ और ना ही चीयरलीडर्स नचाओ' बाकी के IPL मैचों के लिए गावस्कर ने की BCCI से अपील