सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की छत गिर गई। इससे लंच ब्रेक के दौरान क्लास में बैठी कक्षा 3 और 4 की 3 छात्राएं घायल हो गईं। उनके सिर, हाथ और आंख पर चोटें आई हैं। छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर स्टाफ कमरे की ओर दौड़ा और तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। इसके बाद तीनों को अलवर रेफर कर दिया गया है। घटना खैरथल-तिजारा के हरसोली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह 11 बजे हुई। इस बारे में जब सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वे जिला अस्पताल पहुंचकर ही कुछ बता पाएंगे।
कमरा जर्जर हालत में था, निर्माण एक समाजसेवी करा रहा था
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल दो छात्राएं पारुल (तीसरी) और सानिया (चौथी) को गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया गया। तीसरी (प्रथम) छात्रा शिवानी को खैरथल के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे भी सीटी स्कैन के लिए अलवर भेजा गया। बता दें कि जिस कमरे की छत गिरी, वह जर्जर हालत में था। एक समाजसेवी उसकी मरम्मत करवा रहे थे।
दोपहर के भोजन के समय हुआ हादसा
पारुल के पिता प्रीतम ने बताया कि स्कूल में सुबह 11 बजे लंच करने के बाद तीनों छात्राएं उस कमरे में आराम करने बैठ गईं। इसी दौरान छत की एक पट्टी टूटकर तीनों पर गिर गई। इसके बाद छात्राओं को हरसोली के अस्पताल ले जाया गया। जहां से तीनों को खैरथल और फिर अलवर रेफर कर दिया गया। छात्राओं के सिर, हाथ और आंख पर चोटें हैं।
अधिकारी बोले- मामले की जानकारी नहीं, अस्पताल जाकर बताएंगे
वहीं, हरसोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमार ने कहा- अभी उन्हें हादसे की पूरी जानकारी नहीं है। उन्हें बच्चों के नाम और चोटों के बारे में भी जानकारी नहीं है। जिला अस्पताल पहुंचकर दे पाएंगे जानकारी वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीना ने भी कहा कि वे अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी देंगी।
You may also like
आज का पंचांग 20 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह