नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान द्वारा "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब 300 किलो गांजा जब्त किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19-20 मई की रात टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (जोधपुर-जयपुर) घनश्याम सोनी (आईआरएस) ने बताया- जोधपुर एनसीबी के पास महत्वपूर्ण इनपुट था। इसी आधार पर एनसीबी की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार इस पर काम कर रही थी। इसमें टीम को पुख्ता सूचना मिली तो संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रुकवाया। इसकी गहनता से तलाशी ली गई तो इसमें विशेष रूप से बनाया गया छिपा हुआ चैंबर मिला। जिसमें 290 पैकेट में कुल 296.204 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तीन तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी
कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक व सहचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मादक पदार्थ प्राप्त करने वाले को भी दबोच लिया। सोनी के अनुसार इस कार्रवाई में टोंक व सीकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की भी अहम भूमिका रही। अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के लिए गिरफ्तार तीनों बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बिना पहचान बताए तस्करों के बारे में दे सकते हैं सूचना
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें। अगर किसी के पास मादक पदार्थ से संबंधित कोई सूचना है तो वह गोपनीय रूप से मानस पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।
You may also like
क्या मधुमक्खियों की कमी से हमारी खाद्य सुरक्षा खतरे में है?
Hanumangarh में युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Hanumangarh में युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
क्या आत्मा और मस्तिष्क का संबंध विज्ञान और अध्यात्म में एक नया मोड़ ला सकता है?
अवैध प्रवास का नया ट्रेंड! बांग्लादेश से आकर मुस्लिम महिलाएं हिन्दू मर्द को बनाती है निशाना, इस जिले में मां-बेटी समेत पकड़ी गई तीन