पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, सिरोही जिले में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के पर्यटन स्थल भी अछूते नहीं हैं। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तीन दिनों में 10 इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीज़न में अब तक औसत से 62 इंच ज़्यादा यानी कुल 1850 मिमी बारिश हो चुकी है। बादलों ने इस कदर डेरा जमा लिया है कि हिल स्टेशन पर दिन में ही अंधेरा छा गया है।
नक्की झील में नौकायन का आनंद लेते पर्यटक
माउंट आबू की नक्की झील समेत सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश का आनंद लेने के लिए देश भर से पर्यटक आ रहे हैं। पिछले 3 दिनों में 70 हज़ार से ज़्यादा पर्यटक माउंट आबू पहुँच चुके हैं।
सिरोही समेत 3 ज़िलों में कल ऑरेंज अलर्ट
हालांकि, अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, राजसमंद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (26 अगस्त) के लिए सिरोही, पाली और जालौर में भी ऑरेंज अलर्ट है।
You may also like
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना पड़ता हैˈ अपनी वर्जीनिटी का सबूत
'ये कानून सिर्फ तानाशाही', संविधान संशोधन को लेकर Jharkhand के CM हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर हमला
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए वरदान होती है इलायची,ˈ जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे
Trump Vs Modi On Tariff: डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की अधिसूचना जारी की, ताल ठोककर पीएम मोदी बोले- दबाव का मुकाबला करने के लिए बढ़ाते जाएंगे ताकत