भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती जिलों में स्थगित हुई परीक्षाएं अब स्कूल स्तर पर पेपर तैयार कर करानी होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में मंगलवार सुबह आदेश जारी किया है। जिले में स्कूल खुलने के ठीक दो दिन बाद परीक्षा होनी है। कक्षा 9वीं व 11वीं के चार पेपर अभी लंबित हैं। निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्थगित हुई परीक्षाओं से संबंधित विषयों के प्रश्नपत्र मॉडल पेपर के रूप में वितरित किए जाएंगे। इसके बाद स्कूल अपने स्तर पर पेपर तैयार कर परीक्षा करवाएंगे। जिन जिलों में मंगलवार से स्कूल शुरू हो गए हैं, वहां जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, उनकी परीक्षाएं गुरुवार से दोबारा होंगी। जिन जिलों में बुधवार से स्कूल शुरू होंगे, वहां शुक्रवार से परीक्षाएं होंगी। ये पेपर दो शिफ्ट में लिए जाने हैं। स्कूल अपनी सुविधानुसार भी पेपर करवा सकता है।
जैसलमेर में नहीं शुरू हुए स्कूल
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर में स्कूल शुरू हो गए हैं। जैसलमेर में अभी स्कूल शुरू नहीं हुए हैं। ऐसे में जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में गुरुवार से परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी और जैसलमेर में शुक्रवार से परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी।
पहली बार एक ही परीक्षा आयोजित की गई
दरअसल, यह पहला मौका है जब पूरे प्रदेश में 9वीं और 11वीं के पेपर एक ही तरीके से आयोजित किए जा रहे थे। प्रदेश के सभी जिलों में एक ही पेपर से परीक्षाएं शुरू हुई थीं, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते सीमावर्ती जिलों में यह प्रक्रिया टूट गई थी। अब दोबारा पेपर प्रकाशित और वितरित करने की बजाय स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
You may also like
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में यह धाकड़ तेज गेंदबाज कर सकता है अपना टेस्ट डेब्यू
भारती एयरटेल की चौथी तिमाही में PAT 77% बढ़ा, 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
सेब की वैक्स कोटिंग: जानें कैसे पहचानें और इससे बचें
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान: जानें कब और कैसे करें सेवन