नयाशहर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना अधिकारी कविता पूनिया के नेतृत्व में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवणदास संत ने सुपरविजन किया। टीम ने वारदात स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया।
थाना अधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि आरोपियों ने वारदात की पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनसे पुलिस को शेष दो फरार आरोपियों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो या वारदात से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत नयाशहर थाना से संपर्क करें। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और लूट की रकम की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
इस मामले में पुलिस की तेज़ कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल इस लूट मामले को जल्दी सुलझाने में अहम साबित हुआ है।
You may also like
मुकेश अंबानी की कंपनी को मिली नए टोल सिस्टम की जिम्मेदारी, अब कैसे कटेगा आपका पैसा? जानिए
Hanuman Beniwal लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे ये मामला, कर दिया है ऐलान
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड,` सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार