बाड़मेर में मंगलवार सुबह हालात सामान्य हैं। जिले के गुड़ा क्षेत्र के एक गांव में आज मिसाइल जैसी वस्तु मिली। इसे पुलिस की मौजूदगी में सेना को सौंप दिया गया। आज रेल परिचालन सामान्य हो गया है। बाड़मेर से सीमावर्ती क्षेत्र मुनाबाव जाने के लिए ट्रेन रवाना हो गई है। इससे पहले सोमवार रात को एक बार फिर आसमान में संदिग्ध वस्तु की गतिविधि देखी गई।
इसके बाद आसमान में धमाके की आवाज भी सुनाई दी। लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। सोमवार रात को लोगों ने अपने विवेक से घरों की लाइटें बंद रखीं। रोड लाइटें नहीं लगाई गईं। इससे पूरा शहर अंधेरे की गिरफ्त में नजर आया। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद जिला प्रशासन ने सभी पाबंदियां हटा लीं। आज स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुलने से चहल-पहल दिखी। युद्ध विराम के बाद अब दिन-प्रतिदिन हालात सामान्य होते जा रहे हैं। रविवार और सोमवार को दिनभर बाजार खुले रहे और आवाजाही भी देखी गई। लेकिन रात को लोग घरों के अंदर चले गए। घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखी गईं।
प्रशासन ने मिसाइल जैसी संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया
बालोटा निवासी राजेश गोदारा ने बताया कि तीन दिन पहले विस्फोट हुआ था। फिर मिसाइल जैसी कोई चीज गिरी। लेकिन हम इतने दिनों से टीलों की तरफ नहीं गए।
आज जब कुछ लोग टीलों की तरफ गए तो वहां पर वह पड़ी मिली। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई।
प्रशासन ने संदिग्ध वस्तु को ट्रैक्टर पर लादकर कब्जे में ले लिया।
यात्री बोले- ट्रेन संचालन बंद होने से व्यापारियों को परेशानी हुई है
बाड़मेर से मुनाबाव स्टेशन पहुंची ट्रेन के यात्री पुरुषोत्तम खत्री ने बताया कि ट्रेन बंद होने से लोगों और व्यापारियों को परेशानी हुई है। सामान लाने और ले जाने में भी दिक्कत हुई है। अब ट्रेन के बहाल होने से आवागमन आसान हो जाएगा
You may also like
भारत और पाकिस्तान की परमाणु हथियार नीति क्या है और कैसे रखे जाते हैं ये हथियार
Supreme Court On High Courts: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में लंबित मामलों पर अपनाया सख्त रुख, कहा- इनका आउटपुट देखा जाना चाहिए
UPSSSC PET 2025: ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
8th Pay Commission Expected Allowance : सियाचिन में तैनात जवानों और अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹30,000 से ₹42,500 तक का मासिक भत्ता
डॉ. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार प्रमुख बनने के बाद पहली बार गृहनगर चटगांव पहुंचे