लालसोट उपखंड के महरिया गांव स्थित बांडी की ढाणी में मंगलवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां बहनें थीं और अपने घर में एक ही चारपाई पर सो रही थीं।
परिवार के अनुसार, जमनालाल मीणा की बेटियां अर्चना (7) और तनुष्का (5) रात को खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ छप्पर में सो रही थीं। मां सुबह उठी और घर के कामों में लग गई। सुबह 5 बजे अचानक दोनों बच्चियां चीखने लगीं। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मंडावरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें लालसोट जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मंडावरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई कैलाश मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। मर्ग दर्ज कर लिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शव घर पहुँचते ही परिवार के सदस्य रो पड़े और बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
You may also like
शरीर में बुलेट की स्पीड से` बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने` ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
Bhilwara में नवजात से क्रूरता की सारी हद पार, खबर पढ़ कांप उठेगी आपकी रूह
हाथ मरोड़ा, मोबाइल छीना फिर जमीन पर बैठाया… रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने इंस्पेक्टर से की अभद्रता, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़: एलडब्ल्यूई विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, एक साथ 71 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण