Next Story
Newszop

हनुमानगढ़ में सनसनीखेज वारदात! घर के बाह बुलाकर युवक को दिनदिहाड़े मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Send Push

जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लाखासर गांव में रविवार को दिनदहाड़े 35 वर्षीय महावीर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने मृतक को फोन कर घर से बाहर बुलाया और फिर फायरिंग कर दी। तीन राउंड फायरिंग में एक गोली सिर, दूसरी छाती, जबकि एक गोली दीवार में लगी, जिससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना मृतक के घर से करीब 50-60 कदम की दूरी पर हुई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश सांखला, कैंचिया चौकी प्रभारी वेदप्रकाश सोनी, डीएसटी प्रभारी लाल बहादुर चंद्र व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। सीओ मीनाक्षी लेघा ने बताया कि हत्या की जांच तेज कर दी गई है और मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों की पहचान की जा रही है। घटना से पहले गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध बाइक पर घूमता नजर आया था। कुछ फुटेज में तीन लोग एक साथ बाइक पर सवार नजर आए थे। पुलिस सूत्रों का मानना है कि इतनी बड़ी वारदात को एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता, इसलिए इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है। 

पुलिस पुरानी रंजिश को कारण मानकर हत्या की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक महावीर का बड़ा भाई रविन सिहाग कुछ साल पहले संगरिया में हुए दोहरे हत्याकांड में नामजद था। पुलिस इस वारदात को भी उसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। बताया जा रहा है कि रविन कुछ दिन पहले ही गांव आया था। महावीर गांव में खेतीबाड़ी और दुकानदारी करता था। वह जीवन अनमोल नामक संस्था से जुड़ा था, जो हर रविवार को पौधे लगाने और उनकी देखभाल जैसे काम करती है। हत्या से कुछ घंटे पहले ही महावीर पौधों को पानी देकर लौटा था। 

वारदात के बाद हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो शव उठाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस उस मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करे, जिससे महावीर को कॉल किया गया था। माहौल तनावपूर्ण होता देख सीओ मीनाक्षी लेघा मौके पर पहुंची और समझाइश की, तब जाकर ग्रामीण शव उठाने को राजी हुए। फिलहाल शव को सीएचसी गोलूवाला की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

Loving Newspoint? Download the app now