केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए अहम बदलाव सोमवार से पूरे देश में लागू हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इस फैसले से महंगाई में कमी आएगी और विकास दर में तेजी देखने को मिलेगी। आम उपभोक्ता से लेकर कारोबारियों तक, सभी वर्गों पर इसका असर देखने को मिलेगा।
सरकार का दावा – महंगाई होगी कमवित्त मंत्रालय का कहना है कि नए जीएसटी ढांचे से रोज़मर्रा के सामान और जरूरी सेवाओं की कीमतों में राहत मिलेगी। खाद्य सामग्री, किचन अप्लायंसेज और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर टैक्स घटने से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा। वहीं कारोबारी जगत को उम्मीद है कि कर ढांचे में यह बदलाव व्यापार को आसान बनाएगा और निवेश के नए अवसर पैदा करेगा।
बीजेपी का ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान’जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत आम जनता और प्रोफेशनल वर्ग को यह समझाने की कोशिश होगी कि जीएसटी के नए नियम कैसे उनके जीवन को सरल और सस्ता बनाएंगे।
जयपुर में वित्त मंत्री का संवादअभियान के हिस्से के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 27 सितंबर को जयपुर दौरे पर आएंगी। इस दौरान वह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेट्रीज़, डॉक्टरों और अन्य प्रोफेशनल्स के साथ संवाद करेंगी। वित्त मंत्री इनसे सीधा संवाद कर नए जीएसटी स्लैब के फायदे और इसके व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा करेंगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार प्रोफेशनल वर्ग की समस्याओं और सुझावों पर भी विचार करेगी।
कारोबारियों की उम्मीदेंजयपुर सहित पूरे देश के व्यापारी और उद्योग जगत सरकार के इस कदम को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि अगर टैक्स में राहत का सीधा असर बाजार की कीमतों पर पड़ा तो ग्राहकी बढ़ेगी और मंदी की मार झेल रहे सेक्टर को राहत मिलेगी। खासतौर पर छोटे और मझोले कारोबारियों को उम्मीद है कि कर ढांचे में बदलाव से उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी।
You may also like
WhatsApp का नया Feature: In-App Translation, प्राइवेसी और Multilingual Communication दोनों साथ
मशहूर निर्देशक आर डी नारायणमूर्ति का निधन, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जरूरी : सुखदेव भगत
Gaming और Animation Startups के लिए बड़ा मौका: WevX ने लॉन्च किए 7 नए Incubators
युवक को मित्र बनकर कॉल किया, 80 हजार की साइबर ठगी