
पश्चिम चम्पारण(बगहा)। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड में एक सनकी बंदर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लगभग तीन महीना से यह बंदर लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। करीब 70 लोग को काटकर घायल कर चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर घरों में घुसकर छोटे बच्चों को काट लेता है और घसीटने लगता है। इतना ही नहीं, वह फ्रिज खोलकर खाने-पीने की चीजें भी निकाल ले जाता है, जैसे उसे किसी ने प्रशिक्षित किया हो, बंदर के डर से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
स्थानीय निवासी सुशील मिश्रा, सनोज शर्मा और दिलीप जायसवाल ने बताया कि हरनाटांड में बंदर आतंक का पर्याय बन चुका है। धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके घर की दो महिलाओं को बंदर काट चुका है। एक दिन वह घर में घुसकर फ्रिज से फल लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ और दो वर्ष के बच्चों पर यह बंदर और अधिक आक्रामक हो जाता है।
लोगों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग से लेकर डीएफओ कार्यालय तक दी, लेकिन अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।वहीं हरनाटांड वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि बंदर के व्यवहार का अवलोकन कराया गया है। वह काफी चालाक है और पिंजरे में नहीं फंस रहा है। बंदर को पकड़ने की लगातार कोशिशें जारी हैं और वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। पीएचसी सूत्रों के अनुसार, अब तक 70 से अधिक लोग बंदर के हमले में घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल अस्पताल में एआरवी इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
You may also like
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Health Tips- गुड़ के साथ चने खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लभा, जानिए कैसे करना है सेवन
मायावती का सनसनीखेज बयान: अखिलेश की सपा पर दलित विरोधी होने का इल्जाम!
Health Tips- क्या आप पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं, राहत पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
खर्राटे को हल्के में न लें, एक` छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग