भोपाल। आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को राज्य सरकार पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश की बेटियों और देश की बेटियों ने जिस तरह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में धूम मचाई है, उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं। छतरपुर की बेटी ने मान बढ़ाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खेलों में मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की भूमिका इसी तरह से रहेगी।
भविष्य में भी राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रहेगी। एकदिवसीय महिला विश्व क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार चैम्पियन बनी है। मुम्बई में रविवार की रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। विश्व कप जीतने वाली टीम में मप्र के छतरपुर जिले के घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ भी हिस्सा रही है। क्रांति ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 16 रन दिए और टीम इंडिया की जीत में अपनी भूमिका निभाई।
You may also like

कार्तिक पूर्णिमा महास्नान आज, अयोध्या से गढ़ गंगा तक उमड़े श्रद्धालु, वाराणसी में 25 लाख दीपक जगमगाएंगे

राजसत्ता से जनसत्ता तक : बिहार विधानसभा इतिहास के लोकनिष्ठ 'राजपुरुष' राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह

पश्चिम चंपारण जिला में 09 विधानसभा सीट है, जिसमें 07 पर भाजपा एक पर जदयू का कब्जा है

'अब मुसलमानों को गाली न देने लगें', तेजस्वी यादव के ओवैसी पर दिए बयान का साइड इफेक्ट

महिला नेˈ दिया 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒





