इंदौर। इंदौर के एलआईजी इलाके में गुरुवार देर रात एक युवती ने बिल्डिंग के चाैथे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शाम काे उसका दाेस्त मिलने आया था। उसके जाने के बाद युवती ने शराब पी और छत पर रात में अकेले बैठी थी। इसके बाद उसने छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे की है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक घटना थाने के पीछे जे-9 बिल्डिंग की है। यहां रात में प्रमिता (25) पुत्री वीर संरग गढ़वाल चौथे माले से कूद गई। प्रमिता इसी बिल्डिंग में तीसरे माले पर स्थित फ्लैट नंबर 301 में रहती थी। बिल्डिंग 1 साल पहले बनी है। तभी से प्रमिता यहां सोलम जेम्स के फ्लैट में किराए से रह रही थी। वह निजी कंपनी में जॉब कर रही थी। कुछ समय पहले उसने जॉब छोड़ दी थी और बिल्डिंग के लोगों को बताया था कि अब पढ़ाई कर रही है।
गुरुवार रात में वह छत पर अकेले काफी देर तक बैठी रही। इसके बाद अचानक उसने छलांग लगा दी। बिल्डिंग का चौकीदार आनंद उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था और उसी ने बिल्डिंग के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका प्रमिला से उसका दोस्त तन्मय मिलने आता था। वह गुरुवार को भी अपनी एसयूवी कार से मिलने आया था और करीब 5 बजे वापस चला गया था। इसके बाद से ही प्रमिला शराब पी रही थी। पुलिस ने बताया कि तन्मय की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं प्रमिला के परिवार की जानकारी लेकर उनसे संपर्क किया जाएगा।
You may also like
Mahindra BSA Gold Star 650: Rs 35,000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं यह शानदार रेट्रो बाइक!
जम्मू समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट, तेज धमाकों की आवाजें; सीएम अब्दुल्ला की लोगों से घरों में रहने की अपील
India Pakistan War: भारत-पाक युद्ध के दौरान बिजली चली जाए तो हम लाइट और पंखे कैसे चालू रख पाएंगे? यह स्मार्ट टेक्नोलॉजी….
फरीदाबाद का सब्जी विक्रेता बना करोड़पति, धोखाधड़ी से जुटाए 21 करोड़ रुपये
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने 3 साल बाद दिखाया बेटे वायु का चेहरा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल