बारां । बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। शुरुआती घंटों में मतदाताओं, विशेष रूप से प्रथम बार वोट डालने वालों में उत्साह देखा गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 2,27,563 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए 268 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, जबकि संवेदनशील और अत्यधिक संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवानों की तैनाती की गई है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसके बाद ईवीएम मशीनें बारां स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी।
अंता सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार के उतरने से त्रिकोणीय प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।
सुबह 9 बजे तक 5.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने तिसाया गांव के पोलिंग बूथ संख्या 237 पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और यह उपचुनाव ऐतिहासिक साबित होगा।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अंता के कृषि विज्ञान केंद्र स्थित बूथ संख्या 212 पर मतदान किया। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले बिजली की समस्या थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के प्रोत्साहन के लिए विशेष थीम वाले बूथ भी बनाए गए हैं। इनमें आठ पिंक बूथ, एक यूनीक बूथ, एक दिव्यांग बूथ और पांच ग्रीन बूथ शामिल हैं। कृषि विज्ञान केंद्र का यूनीक बूथ विवाह समारोह की तरह सजाया गया है, जबकि ग्रीन बूथों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष बूथ मोलखी गांव में बनाया गया है।
You may also like

खेलते-खेलते 25 फुट गहरी कुईं में गिरे 'डॉगेश' भाई, अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश, साथ बैठा था सांप

लिस्ट हुआ ग्रो का शेयर, GMP नहीं आया काम, निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान?

lal kila dhamaka आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार हुई डॉ. शाहीन, कहा 2 साल से इकट्ठा कर रहे थे विस्फोटक, कई शहर थे निशाने पर

जावेद हबीब और उनका बेटा फिलहाल नहीं होंगे गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दे दी राहत, क्या पूरा मामला?

अमेरिका में टैलेंट नहीं... H1-B वीजा पर ट्रंप का यूटर्न, बोले- दुनिया के लिए बंद नहीं कर सकते दरवाजे, भारतीयों के लिए खुशखबरी




