इटानगर । अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में रविवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान अनुपम दोहोतिया उर्फ थाउसेन आसोम के रूप में हुई है, जो असम के तिनसुकिया जिले के बारेकुरी का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार उल्फा (आई) कैडर बीते 17 अक्टूबर को असम के तिनसुकिया जिलांतर्गत काकोपाथर सेना शिविर पर हुए उल्फा (आई) के हालिया हमले में शामिल प्रमुख कैडरों में से एक है।
सुरक्षा बलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें मुख्य रूप से एक एमक्यू राइफल, 151 राउंड ज़िंदा कारतूस, एक बोतल ग्रेनेड, एक राइफल ग्रेनेड शामिल है।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी से अभी नामसाई पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इलाके में उग्रवादी संगठन के संभावित लिंक और भविष्य की योजनाओं का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों ने इस अभियान को असम-अरुणाचल सीमा पर उग्रवादी गतिविधि को रोकने को लेकर चल रही कोशिशों में एक “रणनीतिक सफलता” बताया है।
You may also like

CWC25: बारिश ने धो डाला वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला, भारत-बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच भी रहा बेनतीजा

दर्शन के बाद मंदिर की सीढ़ी पर क्यों बैठना चाहिए? जानें इस प्राचीन परंपरा का महत्व

सेमीफाइनल से पहले ये क्या हुआ... प्रतिका रावल का चल पाना भी हुआ मुश्किल, शतक ठोक दिलाई थी भारत को जीत

फुटबॉल: पेनल्टी न मिलने पर विनिसियस जूनियर ने लामिन यामल पर निकाली भड़ास

कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को` मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार





