भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) जबलपुर और मंडला जिले के प्रवास पर रहेंगे। जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यहां पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा एवं ग्राम पवई धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री मंडला जिले के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे तथा 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे मंडला जिले में स्थित चौगान हेलीपैड में आगमन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां रामनगर किले में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे हेलीपैड चौगान आगमन कर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3.25 बजे जबलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम रिमझा पहुचेंगे। डॉ. यादव रिमझा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पवई धाम रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे ग्राम पवई धाम पहुचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.20 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे और डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.40 बजे वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।
You may also like
यमुनानगर: खाली प्लॉट में लावारिस खड़ी मिली बाइक, जांच जारी
मनी लॉन्ड्रिंग में फरार चल पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर दिल्ली से गिरफ्तार
Ayush Badoni ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Nicholas Pooran और Marcus Stoinis का महारिकॉर्ड
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद 〥
करौली के कोटापुरा गांव में शिकार का पीछा करते-करते एक घर में घुस गया तेंदुआ, बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान