भीलवाड़ा : जिले में अंधविश्वास के चलते एक 9 महीने के बच्चे के साथ दर्दनाक घटना हुई है. निमोनिया का इलाज करने के नाम पर बच्चे को गर्म सलाखों से दाग दिया गया. इस घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला भीलवाड़ा के एक गांव का है. बच्चे की मां कोयली देवी बागरिया ने बताया कि उसका बेटा गोविंद नौ महीने का है. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब थी और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इलाज के बजाय महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति की बातों में आकर बच्चे को गर्म सलाखों से दगवा दिया.
इस दर्दनाक प्रक्रिया से बच्चे की हालत और बिगड़ गई. इसके बाद परिवारजन घबरा गए और बच्चे को महात्मा गांधी मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे की तबीयत में सुधार है, लेकिन उसकी पीड़ा देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. डॉक्टरों ने अपील की है कि अगर बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. झाड़-फूंक या अंधविश्वासी इलाज से बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास की जड़ें अब भी बहुत गहरी हैं.
You may also like

मां नेˈ ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी﹒

हिन्दुस्तान जिंक को लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2025 में मिला वैश्विक नंबर 1 स्थान

लड़कों का ऊपर का टिकट इसलिए जल्दी कट जाता है, आप खुद ही देखिए वायरल Video

Bride Look 2025: अपनी शादी में पहनें क्या? बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें गाउन, लहंगा या साड़ी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

सावधान अगरˈ आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर﹒





