सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा गोटेगांव रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के बंद कमरे में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मृतका की पहचान सविता साहू के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सविता साहू के पति और 1 पुत्र एवं 1 पुत्री की पूर्व में कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका मानकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
You may also like
रिटायर्ड डीडीओ की बेटी ने की आत्महत्या, रिश्ता टूटने से थी परेशान
Health Tips- ब्लड प्रेशर बढ़ने के होते हैं ये कारण, जानिए इनके बारे में
Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पाक पीएम शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर की तारीफ, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण
दिल्ली से करूर के लिए रवाना हुआ एनडीए प्रतिनिधिमंडल
भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज