
दमोह : जिले के खमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बिहारी पटेल और उसके छोटे भाई वीरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.दरअसल, सोमवार सुबह बिहारी पटेल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई वीरेंद्र ने बंदूक से सीधा फायर किया. गोली सीधे बिहारी पटेल के सीने में लगी. गंभीर रूप से घायल बिहारी को तुरंत परिजनों ने दमोह सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बंदूक लिए हुए और फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच के तहत टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा कर रही है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दमोह जिले में यह घटना एक बार फिर भाई-भाई के बीच चल रहे विवादों के हिंसक रूप को सामने लाती है और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
You may also like
पीएम के अभियान में विकसित भारत बनाने में भूमिका अदा कर रहा झाररखंड
Relationship Tips : इन 5 कारणों` से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: आपकी सोचने की क्षमता को परखने के लिए
50 वर्ष से अधिक उम्र वाले` इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
ये आदमी था दुनिया का पहला` इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी