हरिद्वार । मलेशिया सिविल सेवा के 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार की ओर से डॉ संजीव शर्मा कोर्स कॉर्डिनेटर, फेकल्टी मेम्बर और बृजेश बिष्ट ट्रेनिंग एसोसिएट के नेतृत्व में 9वें प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला मुख्यालय हरिद्वार पहुंचा। यहां पहुंचने परं अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समस्त टीम का स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्याशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार में शासन की व्यापक संरचना, राज्य की शासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था, जिला प्रशासन की संरचना एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली, जिलाधिकारी के जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में विभिन्न कार्यों, दायत्विों तथा आपदा के समय उपयोग की जाने वाले विशेष शक्तियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी की जनपद में भूमिका, कार्यों एवं दायित्वों आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षु टीम द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये गये।
एसपी जितेंद्र चौधरी द्वारा पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली, पुलिस संरचना एवं कानूनी व्यवस्थाओं, शान्ति एवं कानून व्यवस्था और कुंभ मेलों में भीड़ नियंत्रण के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अधिकारियों ने जिला प्रशासन की समस्यायें तथा नवीन चुनौतियों आदि विषयों के साथ हरिद्वार शहर की सांस्कृतिक, धार्मिक व गंगा आरती तथा मेलों आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं विभिन्न चुनौतियों, प्रशासनिक व्यवस्था एंव अवसंरचना, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया गया। जनपद में स्वास्थ्य के बारे में प्रशिक्षु अधिकारियों को सीएमओ डॉ आरके सिंह ने जानकारी दी। विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी गयी।
कार्यशाला की पूर्णता पर मलेशिया के प्रशासनिक टींम लीडर, डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन मोहम्मद नासिर ने अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि शामिल रहे।