अगली ख़बर
Newszop

टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार दंपती की मौत, सात साल का बेटा बचा

Send Push
image

कोटा। जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार को टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके सात साल के बेटे अक्षत को सिर्फ हल्की खरोंचें आईं। हादसा इतना भीषण था कि दंपती की बाइक टैंकर के पहियों के नीचे समा गई, पर बच्चा किसी चमत्कार की तरह बाल-बाल बच गया। घटना स्टेट हाईवे वन-ए पर इटावा और गेता के बीच दोपहर में हुई। डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि मृतकों की पहचान धर्मराज मीना (35) और उनकी पत्नी कृष्णा (33) निवासी मांगरोल जिला बारां के रूप में हुई है। दोनों अपने बेटे अक्षत (7) के साथ बाइक से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान गेता की ओर से आ रहे एक टैंकर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मराज और कृष्णा सड़क पर गिरते ही टैंकर के नीचे आ गए और वहीं दम तोड़ दिया।

वहीं, अक्षत टायर के बीच की जगह में फंसते-फंसते बच गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। परिवार के भतीजे बंटी मीना ने बताया कि धर्मराज और कृष्णा दीपावली की छुट्टियों में गांव आए थे। शनिवार को दोनों अपने बेटे अक्षत के साथ वापस जयपुर लौट रहे थे, जहां धर्मराज पेंटिंग का काम करते थे। बंटी ने बताया कि चाचा जयपुर में छह साल से काम कर रहे थे। अक्षत भी वहीं के स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर आखिरी साबित होगा। घायल अक्षत ने अस्पताल में रोते हुए बताया कि पापा बाइक चला रहे थे... मम्मी पीछे बैठी थीं। अचानक बड़ा ट्रक आया, हमें टक्कर मारी... पापा-मम्मी नीचे गिर गए... फिर वो नहीं उठे। अक्षत की मासूम आवाज सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही धर्मराज के माता-पिता और परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि टैंकर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें