धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित लुब्रिकेंट आॅयल बनाने वाली शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। गुरुवार को आग पूरी तरह बुझने के बाद जब फैक्टरी परिसर में जांच की गई, तो आयल टैंकर के अंदर दो कंकाल मिले।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फैक्टरी के ही कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट आॅयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे मिले। बचाव दल ने मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
You may also like

नाश्ता, स्टेशनरी पर इतना लंबा खर्चा, 71 बैठकों पर उड़ गए ₹21 लाख, AKTU को ज्यादा महंगी पड़ गई जांच

चौटाला परिवार में फिर घमासान, अभय चौटाला के बड़े बेटे को जेजेपी ने क्यों भेजा लीगल नाटिस, जानें सबकुछ

'हम हैं भाई वीरेंद्र', वोटिंग में लगे सुरक्षाबल को भी समझ लिया पंचायत सचिव, बुरे फंसे लालू के विधायक

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी में बिना परीक्षा ITI वालों के लिए भर्ती, आज से यहां करें अप्लाई

8 नवंबर को दिल्ली में लगेगी लोक अदालत, ट्रैफिक चालान को सस्ते में निपटाने का मौका, जानें सारी डिटेल





