बालाघाट। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के बोरवन जंगल में रविवार देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हॉक फोर्स के तीन जवान झुलस गए। तीनों को तत्काल बेहतर ईलाज के लिए गंभीर हालत में गोंदिया (महाराष्ट्र) रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात करीब 11.30 बजे हुआ। किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में हॉक फोर्स के जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर थे। रात में जवान सर्चिंग कर रहे थे। इस दाैरान गरज-चमक के साथ लगातार बारिश भी हो रही थी। बारिश से बचने के लिए तीनों जवान टेंट में विश्राम कर रहे थे। अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ पास के बांस के जंगल में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीन जवान आ गए। बिजली के तेज झटके से जवान झुलस गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों में प्रधान आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक छत्रपाल और उज्जवल शामिल हैं। सूचना पर अन्य जवान मौके पर पहुंचे, उन्हें तुरंत गोंदिया के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि हादसे में किसी भी जवान को गंभीर चोट या जलन नहीं हुई है। प्रधान आरक्षक देवेंद्र को स्ट्रेचर के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि आरक्षक छत्रपाल और उज्जवल खुद चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीनों जवानों की स्थिति स्थिर है। एहतियातन बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोंदिया रेफर किया गया है। एसपी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि घायल जवानों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। गोंदिया के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जवानों की देखभाल कर रही है। हॉक फोर्स के अन्य जवान भी अपने साथियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
नक्सल क्षेत्र में चुनौतियों का सामना
बोरवन जंगल नक्सल गतिविधियों के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। हॉक फोर्स के जवान यहां लगातार ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों पर नकेल कस रहे हैं। लेकिन प्राकृतिक आपदा ने इस बार जवानों को मुश्किल में डाल दिया। मौसम विभाग ने भी हाल के दिनों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी।
You may also like
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स और करें अप्लाई
Amit Mishra Records: IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज, इन टीमों के लिए खेलते हुए बनाया कीर्तिमान
Recharge Plan- जियो और एयरेटल के 3599 रिचार्ज में कौनसा हैं बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
शिल्पा शेट्टी ने बास्टियन रेस्टोरेंट के भविष्य पर लगाई मुहर
खाटूश्यामजी में फिर बढ़ा तनाव, मारपीट के मामले में पुलिस और व्यापारी आमने-सामने