
गुरुग्राम :गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर को भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद जिल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अपील की गई है कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें। इस कदम का मकसद बारिश के कारण लोगों को होने वाली असुविधा और जोखिम को कम करना है।
स्कूलों को ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से चलाने को कहा गया है। जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार को ऑफलाइन क्लासेज बंद कर ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि यह फैसला बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कल भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि गुरुग्राम में सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिलीलीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में 2 सितंबर को भी गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर जलभराव की आशंका है जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सिरसा में घग्गर, फरीदाबाद में यमुना और कुरुक्षेत्र में मार्कंडा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पंचकूला, अंबाला, करनाल समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
तुम गिरगिट हो... ज्योतिका के इस पुराने बयान पर भड़के यूजर्स, साउथ फिल्मों के पोस्टर्स से खोली पोल, बोले- झूठी है
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद
अनजान शख्स के साथ रात के अँधेरे में बनाए संबंध और महिला हो गई प्रेग्नेंट, दिया बच्चों को जन्म, बोली पिता का चेहरा तक नहीं है याद
एमपी के चीतों के राजस्थान जाने का डर... MoU के बाद भी चीता कॉरिडोर पर 'नॉट इंट्रेस्टेड' मध्य प्रदेश सरकार!
मेघनाद` का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी