
मुंबई। चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के कपागांव के पास में शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चंद्रपुर के जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक राजुरा से खमोना-पचगांव जा रहा था, जबकि रिक्शा विपरीत दिशा में गडचंदूर से राजुरा आ रहा था। अचानक कपागांव के पास तेजरफ्तार ट्रक और रिक्शा टकरा गए। इससे इस घटना में प्रकाश मेश्राम (48), रवींद्र बोबड़े (48), शंकर पिपरे (50), तनु पिंपलकर (16), ताराबाई पप्पुलवार (50 ) और वर्षा मंडाडे (50) की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
You may also like
प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को 'नई वैज्ञानिक शक्ति' उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा एमओयू
गैस को रोकना क्यों हो सकता है आपके स्वास्थ्य के लिए एक साइलेंट किलर`
रेलवे ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की बनाई योजना
गुरुग्राम: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंत्री ने खिलाडिय़ों को दिलाई फिट इंडिया की शपथ
जींद : चबूतरा हटाने की बजाए मकान हटाने का थमा दिया नोटिस