मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के पवई क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बेस्ट की एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना की छानबीन पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में रहने वाले दो युवक मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करने गए थे। यह दोनों युवक लालबाग के राजा का दर्शन कर आज सुबह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब अचानक पवई में बेस्ट बस ने जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड स्थित भवानी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की बस के टायर के नीचे आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक युवक की पहचान देवांश पटेल (22) और घायल युवक की पहचान स्वप्निल विश्वकर्मा (22) के रुप में की गई है। देवांश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
You may also like
किराया विवाद का समाधान नहीं करने पर व्यापारी करेंगे निगम के खिलाफ आंदोलन
पुलिस ने 50 किलो महुआ जावा किया नष्ट, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव