
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया। हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
You may also like
अभिनव कश्यप ने उठाए सनसनीखेज आरोप: कहा — 'सलमान के घर में बीफ बनता था, मैंने खाया है'; शाहरुख पर भी टिप्पणी'
लैब असिस्टेंट थे अशोक कुमार, इस तरह बने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार
डायने कीटन का निधन: हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा का सफर समाप्त
बिल्ली और चूहे का रोमांचक वीडियो हुआ वायरल
वाह री किस्मत! खुली थी 75 लाख की` लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ