
पूर्वी चंपारण। जिले के घोड़ासहन थाना पुलिस ने पटना से पहुंची पुलिस की विशेष टीम के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए 101 करोड़ के टेरर फंडिग मामले में गिरफ्तार साइबर फ्राॅड के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार के ठिकाने पर छापेमारी किया है। छापेमारी के दौरान इनके घर से भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए है,जिसमे अलग-अलग देशो के करेंसी,5 विदेशी रोलेक्स घड़ी 98 आधार कार्ड,8 ड्राइविंग लाइसेंस,16 मतदाता पहचान पत्र,5 श्रम कार्ड,4 बैंक के पासबुक,1 एटीएम कार्ड 1 चेक बुक,9 स्कैनर शामिल है।
इसके अलावा, पुलिस को एक लेजर बुक (खाता बही) भी मिली है, जिसमें रुपये के लेनदेन का विस्तृत हिसाब-किताब दर्ज है।उल्लेखनीय है,कि नेपाल,चीन और पाकिस्तान से जुड़े इस अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार को यूपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। बिहार पुलिस अब उन्हें उत्तर प्रदेश से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके और इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर,घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई मधुकर कुमार,नवल किशोर पासवान,नवीन कुमार घोड़ासहन थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे।
You may also like
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीन में वार्ता शुरू
उधर पीएम मोदी चीन पहुंचे, इधर चीनी ऐप TikTok ने भारत में कर दिया यह काम, क्या चाइनीज कंपनी की होगी वापसी?
Asia Cup 2025 : भीषण गर्मी के कारण बदली मैच टाइमिंग, इतनी देरी से शुरू होंगे मुकाबले
PM Modi-Xi Jinping Meeting: तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ की निकलेगी काट?
मेष मासिक राशिफल सितंबर 2025 : लाभ के साथ मानसिक बेचैनी भी बढेगी