सीहोर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शनिवार) को सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भैरुंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चौहान और मुख्यमंत्री डॉ यादव बुधनी एवं भैरूंदा जनपद के 195 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लाकार्पण भी करेंगे।
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। इस समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान पिपलानी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, पेयजल, बैरिकेडिंग, पार्किंग, यातायात, भोजन, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रात: 10:20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10:50 बजे सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचेंगे एवं सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव 12:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
हिमाचल प्रदेश के ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, पूरे जिले में हाईअलर्ट
छिंदवाड़ा में 2 बाइक की टक्कर में 5 की मौत
भारत बोला- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से किए गए हमले, पाकिस्तान ने कहा- उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना
भारत-पाक तनाव और सोने की कीमतों का उतार-चढ़ाव: क्या है आज का भाव?
Jammu: जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग, BSF ने दिया करारा जवाब, तीन पाकिस्तानी एयरबेस तबाह