जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत छिंदगांव में डबरी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है, 23 अक्टूबर की सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे सब इधर-उधर भागने लगे, इसमें शमिल पिता-पुत्र मधुमक्खियों से बचने के लिए पास के डबरी में कूदे और डूब गए। घटना के बाद दोनों को बाहर निकालने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी। वहीं, मधुमक्खी के डंक से 5 ग्रामीण घायल हुए है।
करपावंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छिंदगांव निवासी भुवनेश्वर पटेल (60) अपने बेटे विनोद पटेल (32) समेत गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ गांव में ही खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक मधु मक्खियों के झुंड ने इन पर हमला कर दिया। सभी ग्रामीण जान बचाने के लिए यहां-वहां भागे। वहीं भुवनेश्वर अपने बेटे विनोद के साथ डबरी में कूद गए। जिसके बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले। इस मामले की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचकर डबरी में डूबे पिता-पुत्र की तलाश करते रहे, साथ ही पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। लगभग 3 से 4 घंटे के बाद दाेनाे पिता-पुत्र के शव को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करपावंड पुलिस के अनुसार मधु मक्खियों के हमले से 5 ग्रामीण घायल हुए हैं।
You may also like
नफरत से भरी हुई है उनकी सोच... AAP नेता अनुराग ढांडा ने मनोहर लाल पर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा
हम दिल्ली में 28–30 अक्टूबर के बीच क्लाउड सीडिंग के लिए तैयार हैं: पर्यावरण मंत्री
Russian Oil and OPEC: रूसी तेल को लेकर यह कैसा गेम खेल रहे हैं ट्रंप? क्या बीच में फंस गया भारत, अब क्या है आगे का प्लान
भारतीय सीमा के पास चीन का हवाई किला... लहुंजे एयरबेस में लड़ाकू विमानों का विशाल हैंगर तैयार, तवांग से दूरी महज 100 किमी
हरियाणा : करनाल के किसान पराली प्रबंधन में मिसाल, सब्सिडी योजना से बढ़ी उपज और घटा प्रदूषण